भरतपुर और रूपवास में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं, निर्दलियों पर टिकी निगाहें

भरतपुर. नगर निकाय आम चुनाव-2019 के तहत भरतपुर नगर निगम और रूपवास नगरपालिका में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और सभापति, अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है। भरतपुर के  64 वार्डो में कांग्रेस को 17 भाजपा को 22 बसपा को 3 सीटें मिली हैं। 22 सीटें निर्दलियों ने जीती है। 65 सदस्यीय नगर निगम में वार्ड 22 से कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इस प्रकार यहाॅं कांग्रेस के 18 वार्ड मेंबर हो गये हैं।


रूपवास में 25 वार्डों में से कांग्रेस और भाजपा को 6-6 सीटें मिली, यहाॅं 13 निर्दलीय चुनाव जीत गये हैं। रूपवास के 7 वार्डों में हार-जीत का अन्तर 10 से भी कम वोट से रहा हैं।


भरतपुर में मंगलवार सुबह 8 बजे से एमएसजे काॅलेज में कडी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ जोगाराम, एसपी हैदर अली जैदी, चुनाव पर्यवेक्षक के. एल. स्वामी ने प्रातःकाल मतगणना केन्द्र पहॅुंच कर मतगणना समाप्त होने तक व्यवस्थायें देंखीं।