जयपुर में 1000 और जाेधपुर के 400 हाेमगार्ड्स जवानों पर लटकी तलवार

जयपुर. जयपुर व जाेधपुर में नाइट गश्त एवं ट्रेफिक मैनेजमेंट के लिए लगाए गए 1400 हाेमगार्ड पर तलवार लटक गई है। इनकाे हटाने या नाैकरी पर बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से राय मांगी है। मु्ख्यालय की अाेर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जयपुर में 1000 एवं जाेधपुर में 400 हाेमगार्ड की नियुक्ति 31 मार्च 2020 या इससे पहले कांस्टेबल भर्ती पूरी हाेने तक की गई थी। कांस्टेबल भर्ती के बाद एक हजार जवान कमिश्नरेट में तैनात हाे गए हैं। एेसे में अब इन हाेमगार्ड काे हटाया जाए या नहीं। गृह विभाग ने मामले में वित्त विभाग काे भी पत्र लिखा है। 



पुलिस मुख्यालय डीजी हाेमगार्ड की अाेर से इस संबंध में गत सप्ताह सरकार काे पत्र लिखा गया है। 1400 हाेमगार्ड के बारे में राय मांगने का मामला सामने अाने के बाद कार्यरत हाेमगार्ड विराेध की स्थिति में अा गए हैं।  उनका कहना है कि सरकार नए हाेमगार्ड की नियुक्ति की प्रक्रिया अपना रही है अाैर पुरानाें काे हटाने के लिए सरकार से राय मांग रही है। ये हाेमगार्ड करीब तीन साल पहले भर्ती हुए थे। एेसे में नई भर्ती के साथ ही पुराने हाेमगार्ड काे भी रखा जाए। 
 


1400 हाेमगार्ड के लिए गृह विभाग से राय मांगी 
डीजी हाेमगार्ड राजीव दासाेत का कहना है जयपुर में 1000 हाेमगार्ड व जाेधपुर में 400 हाेमगार्ड लगाए थे। नियुक्ति के समय से स्पष्ट था 31 मार्च 2020 या कांस्टेबल भर्ती पूरी हाेने तक जाे भी पहले हाे तब तक इनकाे रखा जाएगा। इस संबंध में गृह विभाग से राय मांगी है। 
 


चाैराहों पर तैनात हाेमगार्ड 
चाैराहाें पर हाेमगार्ड तैनात हैं जाे ट्रैफिक संभाल रहे हैं। चार साै हाेमगार्ड जयपुर के थानाें में है। ट्रैफिक संचालन के लिए नईं भर्ती में अाए जवानाें काे लगाया जा रहा है।